logo

बालिका विद्यालय को पुनः नगर पालिका में संचालित करने के आदेश पर नगर वासियों में खुशी का माहौल ।


राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-बालिका स्कूल को पुनः नगर पालिका भवन में संचालित करने के आदेश आने पर मिठाई बांट कर जताई खुशी ,विगत कई वर्षों से बालिका स्कूल को पुनः संचालित करने को लेकर प्रयासरत समाजसेवी रामकरण शर्मा ने बताया की बालिका स्कूल के पुनः अपने भवन मे संचालन को लेकर कलेक्टर महोदय के द्वारा नगर पालिका को भवन खाली करने के आदेश आने पर तहसील रोड पर पुराने बालिका स्कूल के सामने नगरवासियो ने आतिशबाजी की व मिठाईया बाटकर ख़ुशी जताई है !
नगरवासियो मे हनुमंत सिंह, महावीर योगी, बद्रीलाल सोनी,विशाल व्यास,भगवान लक्षकार,सुरेंद्र गोचर, जितेंद्र शर्मा ,सुरेश शर्मा ,पंडित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे !
समाजसेवी रामकरण शर्मा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांगोद विधायक ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व जिला कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया है ।

463
10540 views