logo

हनुमान-अंगद मंदिर में संकीर्तन व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी के साथ बृज से पधारे हनुमानजी व अंगदजी के मंदिर में श्री राम धुन संकीर्तन व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार शाम को हुआ। संगठित हिन्दू, सशक्त भारत परिवार की ओर से प्रति मंगलवार को होने वाले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन मंदिर मार्ग पर सरस्वती व्यायामशाला परिसर में किया गया। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि एक वर्ष से भी अधिक समय से नगर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में प्रत्येक मङ्गलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 9 जुलाई को पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत रामानंद गिरी व प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित मदन मोहन शर्मा अविचल के सान्निध्य में 63 वें सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। संकीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ के दौरान श्रद्धालु बारिश से भीगकर आनंद से सराबोर हुए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला संत संपर्क प्रमुख गोपाल जोशी, प्रेमनारायण माली, सुरेंद्र कुमावत, विहिप नगर मंत्री विमल ईनाणी, राकेश सोनी, भंवरलाल कीर, रमेश दशोरा, विजय भील, प्रेम भील, राजेश कीर, लक्ष्य सेन आदि युवा उपस्थित रहे।

14
4109 views