Puri Rath Yatra: भगवान बलभद्र की मूर्ति को रथ से उतारते वक्त हुआ हादसा; सेवादारों पर गिरी, नौ लोग घायल
Puri Jagannath Rath Yatra: इस समय ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा चल रही है. हालांकि मंगलवार को एक बार फिर बुरी खबर सामने आई. पहंडी के दौरान भगवान बलभद्र अपने रथ से गिर गए, जिससे रथ पर सवार सेवायतों में आठ घायल हो गए. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले बीती सात जुलाई को यात्रा में भगदड़ मच गई थी.