logo

यूपी के सहारनपुर में 3.50 लाख रुपये किलो वाला आम, सीसीटीवी से होती है रखवाली

Miyazaki University Japan : आम को फलों का राजा कहा जाता है। आम का सीजन भी चल रहा है। तरह-तरह की वेरायटी के आम मार्केट में उपलब्ध में हैं, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सहारनपुर के मियाजाकी आम की हो रही है। सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर के बलियाखेड़ी में किसान संदीप चौधरी के दो पेड़ों में लगे फल चर्चा में हैं। इस 'मियाजाकी' आम की कीमत प्रति किलो 2.70 लाख से 3.50 लाख रुपये है। यह आम जापान के मियाजाकी यूनिवर्सिटी में विकसित हुआ है। इस आम का जापानी नाम 'टाइयो नो टमैंगो' है, इसका मतलब 'सूर्य का अंडा' है। संदीप चौधरी ने इस आम के दो पेड़ लगा रखे हैं। दोनों पेड़ों पर सिर्फ तीन आम लगे हैं। इस आम को वह बेचने की बजाय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खिलाना चाहते हैं।
सूरत का व्यापारी चाहता है खरीदना
संदीप कहते हैं कि उनके पास आम खरीदने के लिए फोन कॉल भी आ रहे हैं। सूरत के एक कपड़ा व्यापारी प्रवीण गुप्ता लगातार फोन कर इस आम को खरीदने की इच्छा जता रहे हैं। आम को खुद ही तोड़ने की बात भी कह रहे हैं, लेकिन वह इस आम को बेचना नहीं चाहते हैं। वो पेड़ के पहले फल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को खिलाना चाहते हैं।

7
9398 views