logo

कुछ पल यादों के सहारे....

जी रहा हूं मैं ना जाने किस हाल में,
बचा ही नहीं कुछ अब इस बहार में,
जीने दो मुझे कुछ पल यादों के सहारे,
जीने दो मुझे कुछ पल अपनो के ठिकाने,
मिल जाए वो वक्त मुझसे जो आके कभी,
तो कहेंगे हम मुकुराके यही...
तूने तो जी लिया ऐ वक्त अपने हिसाब से,
मगर न जीने दिया मुझे मेरे हिसाब से,
देदो मुझे कुछ पल उन यादों के सहारे,
जीने दो जूझे कुछ पल यादों के ही बहाने ।।।written by @सौरभ पाठक
Insta id:- @pathak__saurabh
WhatsApp:- +91-8200449705

32
5183 views