भारत विकास परिषद डेराबस्सी ने एनीमिया जांच का कैंप लगाया
भारत विकास परिषद डेराबस्सी ने नजदीकी गांव जवाहर पुर स्टार इलेक्ट्रिकल इंडिया के सहयोग से एनीमिया जांच का कैंप लगाया गया, इस बारे में प्रेस सचिव परमजीत सिंह ने बताया परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की याद में सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया जिसमें c2h लैबोरेट्री के सहयोग से लगभग 110 लोगों की जांच की गई. परिषद की ओर से प्रधान श्री सुरेंद्र अरोड़ा सचिव हितेंद्र मोहन कैशियर विशाल शर्मा कृष्ण उपनेजा विजय कालिया अनुपम कालिया नरेश मल्होत्रा अमरजीत सोहल डॉक्टर बरखाराम प्रोजेक्ट चेयरमैन रजनीश शर्मा उपस्थित थे