logo

वाराणसी में ऑटो से चोरी बैग

मित्रों मैं हिमांशु शर्मा पुत्र श्री हरिओम शर्मा कई बार अपने सोसल मीडिया में भी सूचित कर चुका था घटना 13अगस्त 2023 की हैं इंग्लिशिया लाइन रोड की है ऑटो से ट्रेन के लिए रेलवे स्टेशन जाते समय घटना हुई जिसका वाराणसी थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया था और upcop एप्लीकेशन पर पुलिस वालों के कहने से एप्लीकेशन पर एफआईआर दर्ज की थी ,, घटना में मेरा बैग चोरी हो गया था मैं वाराणसी पहुंचा लंबे सफर के कारण मैं तभी नींद में था जिसके कारण ये घटना हुई मेरे बैग में मेरा sumsang j6 मोबाइल चार्ज Atm card bank passbook check book आदि मौजूद थे इस घटना में किसी ने मेरे साथ बहुत गलत किया है उसने मेरे नाम से किसी से पैसा मांग लिया अब मैं उस व्यक्ति को नहीं जानता न कोई कॉल पर बात हुई है और न कोई चैट हुई है जिसने भी पैसा जिस अकाउंट में डाला है मैं उस अकाउंट को यूज भी नही करता मैंने उसका कार्ड ब्लॉक कर दिया था लेकिन मेरा फोन पे गूगल पे आदि बैंकिंग चल रही थी मैंने अपने फेसबुक अकाउंट और अपने लगभग परिचित लोगों को सूचित किया था लेकिन उसके बाद भी ये घटना हुई ,, जिसने भी पैसा डाला है उसको मैं क्या मेरा कोई भी परिचित नहीं जानता ,, न कभी देखा है और न कभी उससे कोई बात या चैट कुछ नहीं हुई ,,,

54
7881 views