logo

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली, आषाढ़ी अमावस्या पर हवन में आहुतियां देकर अच्छी बारिश के लिए कामना।

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली, आषाढ़ी अमावस्या पर हवन में आहुतियां देकर अच्छी बारिश के लिए कामना।

घेवरचन्द आर्य पाली
आषाढ़ी अमावस्या पर श्री विश्वकर्मा मंदिर दुर्गादास नगर पाली में जांगिड़ समाज बंधुओं ने हवन मे आहुतियां देकर भगवान विश्वकर्मा जी से अच्छी बारिश की मंगल कामना की। हवन यज्ञ में विकास दायमा और विशाल दायमा सपत्नीक मुख्य यजमान बने। इससे पूर्व प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में प्रातः 8 बजे से 10, बजे तक मुलचंद दायमा परिवार रडावास द्वारा विश्वेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक कर भोले को रिझाया गया। तत्पश्चात महाआरती कर विश्व-कल्याण की मंगल कामना की गई। दिन में समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया सायंकाल आरती के पश्चात मूलचंद दायमा पाली रडावास की और से समाज के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
इससे पूर्व दानदाता भामाशाह परिवार का श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली की और से शाफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
प्रचार मंत्री अमरचंद बुढल ने बताया कि कार्यक्रम में महासभा पूर्व उप प्रधान मिश्रीलाल दायमा, जगदीश प्रसाद दायमा पाली, भागीरथ दायमा , गणपत दायमा रडावास, का सहयोग रहा। इस अवसर पर समाज उपाध्यक्ष बंशीलाल उमराणियां, मंत्री राजेन्द्र जोपिग, कोषाध्यक्ष पारसमल बुढ़ल, उप कोषाध्यक्ष भंवरलाल बैगड, जसराज जोहड़ मादड़ी , कान्ति लाल लाडवा मारवाड़ जंक्शन , चम्पालाल वाणेचा मानपुरा , डाया राम सायल, दुर्गा राम सायल, चन्द्रप्रकाश सिधानियां , भंवरलाल सायल सहित कई जने मोजूद रहे।

घेवरचन्द आर्य पाली

3
7582 views