logo

एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

रतनसिंह.

बिहार एक्यूप्रेशर योग कालेज पटना द्वारा सम्पूर्ण भारत में मनाये जा रहे पंचम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवाड़ा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 07-7-2024 रविवार को मेहु डिवाइन एक्यूप्रेशर सेक्टर-63/179 प्रताप नगर सांगानेर द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के भवन पर आयोजित किया जिसमें कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज जयपुर अध्यक्ष राजेश चन्द्र द्विवेदी एवं मनोज पाठक ने दीपक प्रज्वलित कर एवं शंख ध्वनि के साथ किया गया । शिविर में कालोनी वासियों का चिकित्सक अवधेश पाण्डेय M.D.( Acu) द्वारा उपचार किया जिससे तुरन्त दर्द में आराम मिला एवं चिकित्सीय सलाह दी गई। शिविर के समापन पर आयोजनकर्ता श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा धन्यवाद दिया गया।

2
6701 views