logo

कल्याणपुर में ख़ाली पड़ें प्लॉट में लगी आग

कानपुर (उत्तर प्रदेश)।  कल्याणपुर थाना के रावतपुर चौकी के शनैश्वर मंदिर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में पड़े खाली प्लाट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

उक्त प्लाट के दोनों तरफ पेट्रोल पम्प तथा एक निजी अस्पताल स्थित है। प्लाट में आग लगने के बावजूद मौके पर अभी तक न तो कोई पुलिस अधिकारी पहुंचा है और न ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी। क्षेत्रीय नागरिक आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

144
14719 views