logo

महर्षि बालीनाथ छात्रावास मांगरोल बैठक हुई

बेरवा विकास समिति मांगरोल की बैठक का आयोजन
बेरवा विकास समिति मांगरोल जिला बारा के तत्वाधान में महर्षि बालीनाथ बेरवा छात्रावास सीसवाली रोड मांगरोल में आयोजन किया गया। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया।
1 छात्रावास में मरम्मत को टूट को सही करवाने के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति में श्रीमान छीतर लाल नेताजी मऊ श्रीमान बाबूलाल बैरवा महुआ रामकरण बेरवा रामपुर भगतान श्रीमान कालू लाल बेरवा ईश्वरपुर श्रीमान भूपेंद्र कुमार महुआ श्रीमान सत्यनारायण बेरवा मऊ श्रीमान राम प्रसाद बेरवा मांगरोल को रखा गया। समिति टूट फूट का तकमि ना बनाकर उपयुक्त कारीगर से राय लेकर काम करवाएगी।
2 छात्रावास को किराए से देने के लिए समिति का गठन किया गया। समिति में श्रीमान मांगीलाल बेरवा अध्यक्ष बेरवा विकास समिति मांगरोल गोवर्धन लाल बेरवा डॉक्टर मोहनलाल कामड राम प्रसाद बेरवा मांगरोल को रखा गया।
3 छात्रावास को किराए से देने के लिए नियम व शर्तें बनाई जावे उसी के अनुसार छात्रावास को किराया पर दिया जावे। नियमो व शर्ते राम प्रसाद बेरवा मांगरोल के द्वारा तैयार की जावेगी।
4 ग्रामीण हाडोती बैंक में पुराने खाते को बंद करके नागरिक सहकारी बैंक में शेष राशि को जमा करवा दिया जावे। जिन महानुभव ऑन पर बकाया राशि चल रही है उनकी रसीद को निरस्त कर केसबुक में कम करके बैलेंस बनाया जावे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमान कालू लाल जी नेताजी ईश्वरपुर के द्वारा की गई। बैठक में श्रीमान मांगीलाल बेरवा अध्यक्ष बेरवा विकास समिति मांगरोल श्रीमान भंवरलाल बेरवा बंबोरी कला घासीलाल बेरवा बमोरी कला साहब लाल बेरवा बमोरी कला रामपाल महुआ भूपेंद्र कुमार महुआ बाबूलाल महुआ डॉक्टर मोहनलाल कामड रामप्रसाद बेरवा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य मांगरोल छितर लाल जी नेताजी मऊ रामकरण बेरवा रामपुर भगतान आदि सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया।
अध्यक्ष मांगीलाल बेरवा
बेरवा विकास समिति मांगरोल जिला बारा

32
6693 views