
दावत-ई-इस्लामी इंडिया ने किया पौधारोरण अभियान का शुरुआत।
डीडीयू नगर। एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर मुहिम में हिन्दुस्ता को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से जनपद में जगह-जगह सामाजिक संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है उसी कड़ी में दावत-ई-इस्लामी इंडिया ने विभिन्न जगहो पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। जो एक विभाग जीएनआरएफ गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के नाम से स्थापित किया गया हैं, जिसका नारा है पौधा लगाना है वृक्ष बनाना है। जिसके तहत के हिंदुस्तान में अब तक लाखों पौधे लगाई जा चुके हैं और अब 1 जुलाई से 10 जुलाई तक पूरे हिंदुस्तान में अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। शनिवार को मुगलसराय कोतवाली, कसाब महाल कब्रिस्तान नगर के विभिन्न जगहो पर पौधारोपण किया गया। मुफीद आलम अत्तारी ने बताया कि समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि वह इस महीने में वृक्षारोपण अभियान में जीएनआरएफ गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन का साथ दें और पौधे को वृक्ष बनने में सहायता करें। वही मौलाना रेहान अशरफ अत्तारी ने कहा कि आने वाले समय में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रखने एवं वृक्षों को लगाने के साथ.साथ उनके संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर जीएनआरएफ गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन के जिम्मेदार मुफीद आलम अत्तारी, मौलाना रेहान अशरफ अत्तारी, मुहम्मद शाहिद अत्तारी, मुहम्मद आसिफ़ अत्तारी सहित अन्य संस्था के सदस्य मौजूद थे।