logo

ताईक्वाडो कॉम्पिटिशन रायबरेली मे भाग लेने के लिए संभल के बच्चे हुए रवाना



संभल: ताईक्वाडो कॉम्पिटिशन मे भाग लेने और जीत के लिए हर सम्भव प्रयास कर तैयारी करने वाले फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे रायबरेली को रवाना हुए है। परिवार के लोगों एवं एकेडमी ने जोश के साथ रवाना करते हुए उनका होंसला वर्धन करते हुए जीत ऐतिहासिक जीत के लिए दुआएँ की। इस कॉम्पीटिशन मे कई जिलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली मे होने वाली ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए संभल से भी बच्चे रायबरेली को पूरी तैयारी के साथ रवाना हुए। इस कॉम्पटीशन मे कई जनपदो के बच्चे प्रतिभाग करेंगे जिनमे संभल जनपद का नाम भी शामिल किया गया था। इंटर डिस्ट्रिक ताईक्वाडो चेपियनशिप 2024 मे सब जूनियर, केडेट, जूनियर एन्ड सीनियर का यह कॉम्पिटिशन होगा। ताइक्वाडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली एंड एके ताइक्वाडो क्लब द्वारा कम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी संभल के कोच मोहम्मद ताजवर ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की उनकी एकेडमी से मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, ज़ियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज़ शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज़ उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश क़ासिम, रफत ईलाही सहित 15 बच्चे शामिल है, जो की कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान के मेंजमेंट मे तथा मोहम्मद ताजवर के नेतृत्व मे रायबरेली मे संभल का नाम रोशन कर जीत का झंडा गड़ेंगे।

12
3585 views