logo

असम के गोलाघाट जिले के खुमताई‌ लोकसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक मृणाल शईकीया की बाढ़पीड़ित लोगों के प्रति उदारता।



वर्तमान में असम के विभिन्न लोकसभा चुनाव क्षेत्र के साथ खुमताई लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत अनेक गांवों में बाढ़ का पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया है । कई गांव वासी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और विभिन्न बाढ़ शिविरों में शरण ले रहे हैं । विधायक मृणाल शईकीया दिन रात बाढ़पीड़ित लोगों के साथ रहकर आश्रय शिविरों में खाना, कपड़ा और साथ में दवाई की वितरण कर रहे हैं ताकि बाढ़पीड़ितों को कोई समस्या ना हो । विधायक मृणाल शईकीया खुद खाना बनाकर बाढ़पीड़ितों तक भोजन पहुंचाकर वे एक कार्यशालि विधायक और सच्चे जनता के प्रतिनिधि के रुप में खुद को स्थापित करने में सफल रहे हैं।

3
2261 views