जन शिक्षा केंद्र स्तर पर उल्लास नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण संपन्न
नरसिंहपुर। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण समिति अध्यक्ष कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला, विकासखण्ड, जनशिक्षक केन्द्र स्तरीय, एक दिवसीय उल्लास नव भारत साक्षरता उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत जनपद शिक्षा केंद्र नरसिहपुर के समस्त जन शिक्षा केंद्र पर जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जन शिक्षा केंद्र पीएमश्री एमएलबी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी गायत्री सोनी, जिला सह समन्वयक साक्षरता अखलेश राजोरिया की उपस्थिति में जन शिक्षक एचपी कोरी, राजकुमार कुशवाहा, संकुल सह समन्वयक एलपी गिरदोनिया द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता की विस्तृत जानकारी संकुल अंतर्गत सामाजिक चेतना केंद्रों के नोडल अधिकारी को बैठक के दौरान दी गई। जिला परियोजना सह समन्वयक श्री अखलेश राजोरिया द्वारा असाक्षरों के आनलाइन सर्वे कर अक्षरसाथी के माध्यम से विधिवत रिकार्ड संधारित कर विधिवत केंद्र संचालन हेतु क्या प्रयास किए जाने चाहिए सेअवागत कराते हुए नोडल अधिकारी के केंद्र स्तर पर आने वाली कठिनाइयों हेतु सुझावत्मक निराकरण किया।
जनशिक्षा केंद्र हाई स्कूल रोंसरा में प्राचार्य सुश्री रश्मि राय, जनशिक्षक आरपी शर्मा, संजय मेहरा, संकुल सह समन्वयक देवेन्द्र पटेल द्वारा नोडल अधिकारियों को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के समस्त असाक्षरों जिन्हें बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता का ज्ञान नही हैं या कोई साक्षरता का प्रमाण पत्र नहीं है ऐसे व्यक्तियों का सर्वे, एप पर नामांकन की विस्तृत जानकारी दी गई।
जन शिक्षा केंद्र गोरखपुर में बीआरसी ओपी राय, बीएसी ब्रजेश नेमा, रविशंकर ठाकुर, प्राचार्य पंचम सिंह झारिया, जनशिक्षक मधुसूदन दुबे, संकुल सह समन्वयक श्री नरेश कुमार चौबे द्वारा नव भारत साक्षरता के विधिवत क्रियान्वयन हेतु सभी नोडल अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बीआरसी श्री ओपी राय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना, साक्षरता दर, कार्यक्रम उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्वयन, सामाजिक चेतना केंद्रों के संचालन, चेतना केंद्रों की मॉनिटरिंग, अक्षर साथी का रजिस्ट्रेशन, अक्षर साथी के कार्य मे सहयोग, बाल पोथी, पठन पाठन सामग्री का उपयोग, वातावरण निर्माण, बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा, अन्य विभागों से प्राप्त होने वाले सहयोग तथा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
बीएसी ब्रजेश नेमा ने कहा कि ग्राम बसाहट में कोई भी लाडली बहना असाक्षर ना रहे, सर्वे कार्य को गंभीरता से पूर्ण कर सामाजिक चेतना केंद्रों का अक्षर साथी के सहयोग से विधिवत संचालन कर आगामी माह में होने वाली साक्षरता परीक्षा में शत प्रतिशत लाडली बहना को साक्षर करने के लक्ष्य को हासिल करना है। जनशिक्षा केंद्र के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत शालाओं के प्रधानपाठकों की उपस्थिति रही।