logo

जगदलपुर धरमपुरा में समस्याओ का अंबार नगर पालिका निगम सुस्त:-

जगदलपुर (बस्तर)
नगर निगम पालिका क्षेत्र धरमपुरा नं-2 एम जी एम स्कूल के सामने वाली मोहल्ला में कई वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं। बारिश के दिनों में ‌‌लोगों के आंगन में पानी भर है। पानी की निकासी नहीं के कारण पूरा मोहल्ला जल मग्न हो जाता है।
पार्षद से रोड नाली बनाने हेतु मोहल्ला बासी द्वारा गुहार लगाई जाती है फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

5
12479 views