सांचौर जिले में मोहर्रम एवं गुरु पूर्णिमा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिले में मोहर्रम एवं गुरु पूर्णिमा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्तसांचौर 5 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह राठौड़ ने क्रमशः 17 जुलाई एवं 21 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम एवं गुरु पूर्णिमा के मौके पर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को कार्यपालक एवं तहसीलदारों को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।आदेशानुसार जिले के सांचौर , रानीवाड़ा, बागोड़ा एवं चितलवाना उपखंड के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यपालक एवं तहसीलदार सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यपालक एवं तहसीलदार सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कानून व्यवस्था एवं लोक-शांति संबंधी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगें। जिले में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सांचौर होंगे।