logo

ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

कन्नौज (उत्तर प्रदेश)।  छिबरामऊ पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना के आधार परक्षेत्र गश्त के दौरान इन्द्रा आवास कॉलोनी, फर्रुखाबाद रोड पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई।  

पुलिस द्वारा अभियुक्त आशीष गुप्त पुत्र विमलेश गुप्त, राजीव गुप्त पुत्र प्रेमकुमार गुप्त, पवन शर्मा पुत्र नन्दराम शर्मा समस्त निवासी इन्द्रा आवास कॉलोनी थाना छिबरामऊ बन्दी बनाए गए। उनके कब्जे से 11 एन्ड्रायड फोन , 05 अदद कीपैड फोन, एक बायोमैट्रिक थम्ब इम्प्रेशन मशीन, एक स्वीप मशीन व 44 फर्जी आधार कार्ड व विभिन्न कम्पनियों के कुल 2911 सिमकार्ड बरामद हुए।

 ये सभी लोग सिम कार्डों को एक्टीवेट करके उनसे जनता के लोगों को फर्जी लाँटरी निकालने की बात कह ठगी करते थे एवं फर्जी बनाए गए आधारकार्डों से सिम दिलाने आदि का बड़े पैमाने पर कार्य करते थे।

उपरोक्त सभी अपराधियों के विरुद्ध थाना छिबरामऊ में धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी के कारनामों की गहनता से जाँच की जा रही है।

301
31520 views