logo

सामान खरीदने गई वृद्धा की सोने की चैन चोरी

सूरत (गुजरात)। वराछा मे वर्षा सोसायटी में रहने वाली सविता चोटलिया 14 दिसंबर को शाम 5.20 बजे सोसायटी के पास बाजार में सब्जी खरीदने गई थी । उसी वक्त चुनरी ओढ़े एक महिला उस वृद्धा के पास आई और कहने लगी कि मां जी आपके गले की चैन गिर जाएगी, उसे निकालकर पर्स में रख लो । सविता बेन ने साढ़े तीन तोले की सोने की चैन गले से निकाल प्लास्टिक में लपेटकर पर्स में रख लिया।

इसके बाद किराने की दुकान पर सामान खरीदने चली गई । सामान खरीदने के बाद पर्स से रुपये निकालते समय प्लास्टिक की थैली काउंटर पर रख दी और चेहरे पर लगा मास्क दुरुस्त करने लगी, तभी प्लास्टिक में रखी चेन चोरी हो गई ।

सविताबेन ने काफी खोजबीन की, पर चेन नहीं मिली । घर आकर अपने पति को बताया । सविताबेन के पति ने उस किराने की दुकान पर जाकर सीसीटीवी कैमरा चेक करने को कहा तो उस में चुनरी ओढ़े 30 वर्ष की एक युवती प्लास्टिक की थैली ले जाती हुई दिखाई दी।  वृद्ध महिला को झांसा देकर सोने की 1.40 लाख रुपये की सोने की चैन चुराकर महिला फरार हो गई । सविताबेन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


144
14707 views