बारा मे जिला परिषद भवन प्रथम तल में दोपहर 12ः30 बजे आयोजित किया जाएगा।
*सम्पूर्णता अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम 5 जुलाई 2024 को जिला परिषद भवन प्रथम तल में दोपहर 12ः30 बजे आयोजित किया जाएगा।* नीति आयोग की ओर से सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों में सुधार के लिए चयनित देश भर के आशान्वित जिलों एवं ब्लाक में बारां जिला तथा किशनगंज ब्लॉक भी शामिल है। अभियान के तहत स्वास्थ्य पोषण, कृषि, शिक्षा एवं सामाजिक विकास से सम्बंधित संकेतक सम्मिलित हैं। *कार्यक्रम में झालावाड़ – बारां सांसद महोदय, जिला कलक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य उपस्थित रहेंगे।*