logo

फिल्मी तर्ज पर दिनदहाड़े गोली कांड, मौके पर मौत

कानपुर - जिले के सर्वाधिक व्याथ्य चौराहे नौबस्ता बाई पास पर आज सुबह करीब 9 बजे गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत का मौहाल बन गया।चौराहे टेंपो स्टैंड संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।स्टैंड संचालक करन सिंह की मौके पर हुई मौत।वैन चालक के भाई ने तमंचे से गोली मारकर हत्या की।अवैध स्टैंड पर कब्ज़े को लेकर मृतक और हत्यारोपी में था पहले से था विवाद।स्टैंड संचालक की हत्या के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार।जाँच पड़ताल कर फरार हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर देखा गया कि हरी करण सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री हनुमान सिंह उम्र करीब 58 वर्ष निवासी 540 सी ताज नगर बर्रा थाना हनुमंत विहार कानपुर नगर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा समय करीब सुबह पर सर में गोली मार दी गई है तत्काल घायल को उपचार हेतु हैलेट अस्पताल भिजवाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा दौरने इलाज उसे मृत घोषित कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलवाया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की जा रही है व नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

194
20056 views