logo

दुनिया की पहली CNG Bike आज होगी लांच ! क्या होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत?

CNG Bike :- Bajaj Auto की ओर से भारतीय बाजार में कई बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किये जाते है। कंपनी की ओर से आज दुनिया की सबसे पहली CNG Bike को लॉन्‍च किया जाएगा। बाइक में कितना दमदार इंजन दिया जायेगा। इसमें किस तरह के फीचर्स ऑफर किये गए है। बाइक की कीमत क्‍या क्या होने वाली है। आइए जानते हैं।

दुनिया की पहली CNG Bike को आज भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। बजाज ऑटो ने लॉन्‍च से दो दिन पहले ही बाइक के लिए रजिस्‍ट्रेशन को शुरू कर दिया था। बाइक में कितना दमदार इंजन दिया गया है। इस बाइक को किस कीमत पर और किन फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। चलिए जानते है।
इंजन:
बजाज कंपनी की ओर से अभी इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि CNG Bike को 100 से 125 cc के सेगमेंट के साथ लाया जा सकता है। जिसके साथ दो से तीन किलो का CNG सिलेंडर दिया जाएगा। इस बाइक में छोटा पेट्रोल टैंक भी दिया जाएगा। सीएनजी और पेट्रोल मिलाकर बाइक को 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
कीमत:
कंपनी की ओर से अभी इस बाइक के लिए रजिस्‍ट्रेशन को शुरू किया गया है। ऐसे में इसकी कीमत की सही जानकारी सिर्फ लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस बाइक को 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बाइक की कुछ यूनिट्स को एक खास कीमत पर भी ऑफर किया जा सकता है।

1
7270 views