logo

युवक को चाकू मारकर हत्या दो युवकों की हालत गंभीर

प्रयागराज मेजा खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गती के बहरैचा गांव आई बारात मे नशेड़ियों ने जमकर हंगामा किया जिससे बाराती और घराती भीड़ गए विवाद इतना बड़ गया कि बारात के किसी व्यक्ति ने घरात पक्ष के तीन लोगों पर चाकू से वार कर दिया जिसमे एक युवक की मौत हो गई मृतक के पिता और उसके चाचा घायल हो गए घायल चाचा की हालत नाजुक बताई जा रही है मृतक पिता की तहरीर पर एक नामजद व पांच के खिलाफ अज्ञात प्राथमिक दर्ज हैं
मेजा थाना क्षेत्र के वैश्य की दुहिया से स्व. रविंद्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह की बरात खीरी थाना क्षेत्र के बहरैचा गांव के अंगद के यहां गई थी किसी बात को लेकर दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए आरोप है कि मारपीट के दौरान सोनू (18) पुत्र रमेश सिंह पर चाकू से मारकर घायल कर दिया इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोराव ले गए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया यह सुनकर घर में कोहराम मच गया परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है


14
8616 views