दलसिंहसराय नगर परिषद् की उदासीन रवैया के कारण सरदारगंज वार्ड 09 की सड़क बनी तालाब,
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 मुहल्ला सरदारगंज में हल्की बारिश में ही यहां की सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। वारिश के पानी के साथ साथ बन्द पड़े नाले का गंदा पानी भी सड़क पर ही जमा हो रहा है, जिसकी वजह से आसपास के सैकड़ों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, ये सड़क मुहल्ला का मुख्य सड़क है, जिसको लेकर राहगीरों को भी आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इस सड़क से मुहल्ले के लोगों के अलावा आसपास के मुहल्ले के लोगों, दुकानदारों, राहगीरों और स्कूली बच्चे बच्चियों को रोजाना गुजरकर ही अपने काम के लिए बाजार, हाट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कोर्ट, कचहरी, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज एवम कोचिंग संस्थान के लिए जाना होता है। आसपास के लोगों का कहना है कि पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण वारिश के पानी के साथ साथ बन्द पड़े नाले का गन्दा पानी भी लगातार सड़क पर ही बहता है, जिससे काफी गन्दी बदबू आती है। इस गन्दी बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है, साथ ही सड़क पर लगातार गन्दा पानी जमा रहने से कई तरह की बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि ज्यादा पानी जमा हो जाने पर जब भी इस समस्या को लेकर शिकायत की जाती है तो नगर परिषद द्वारा मोटर टैंक से पानी निकलवा दिया जाता है। आखिर में लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा इस समस्या के समाधान का अभी तक पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है ताकि हम आसपास रहने वाले लोगों, दुकानदारों, राहगीरों, स्कूली बच्चे बच्चियों को इससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए। इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं नगर परिषद् की उदासीन रवैया के कारण ही ये जन समस्या बनी हुई है।