logo

अशोक नगर RWA की मेहनत से बदले जाएंगे अशोक नगर बाजार के लोहे के खंबे बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने जारी किए विभागीय आदेश: कामरेड पुष्पेन्द्र शर्मा

दिनांक 3 जुलाई को एडीजीपी विजिलेंस पंचकूला द्वारा मेमो 3838 पत्र लिख कर वार्ड चार अशोक नगर में लोहे के खंबे हटाने के आदेश जारी कर दिये काफी वर्षों से अशोकनगर RWA के सदस्य इन लोहे के खम्बों को हटाने की गुहार विभाग से लगा रहे थे लेकिन बिजली विभाग उनकी मांग को अनसुना कर रहा था वही अशोकनगर RWA के सरपरस्त कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा का कहना है कि वह इस समस्या को लेकर कमेटी के सदस्यों के साथ विभाग के अधिकारियों से मिले और कई बार लिखित शिकायत व CM WINDOW पर भी दी थी परंतु स्थानीय अधिकारीयो ने बार-बार शिकायत को गैर जरूरी मानकर बंद कर देते थे फिर उन्होंने अपनी समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों की ओर रुख़ किया और लिखित शिकायत देकर अवगत करवाया जिसका परिणाम यह हुआ कि उच्च अधिकारियों ने समस्या को जायज मानते हुए लोहे की खंबे हटाने के आदेश जारी कर दिए
आरटीआई कार्यकर्ता अंशु नारंग का कहना है कि 21/5/24 को भी एडीजीपी/निदेशक SE विजिलेंस महोदय जी ने अशोक नगर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग व लोहे के पोल हटाने को टॉलने वाले JE के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए एमडी यूएसबीवीएन को मेमो 3294 पत्र लिखा | अब देखने वाली बात यह है कि उच्च अधिकारियों के आदेश के जारी होने के बाद भी स्थानीय आधिकारी काम करेंगे या अभी भी अपना सुस्त रवैया अपना कर बैठे रहते हैं

मार्केट के प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ निक्का का कहना है कि इन लोहै के खम्बों के कारण बाजार में दो मोते हो चुकी हैं उच्च अधिकारियों ने हमारी माँग स्वीकार करी उसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं।

अशोक नगर आर डब्ल्यू ए प्रधान सोनू शर्मा सरपरस्त राजेश,एडवोकेट वैभव शर्मा,गौरव अभिनव,साहिल,देव चावला,मन्नी कपूर,अशोक नगर मार्केट प्रधान देवेंद्र उर्फ निका पूर्व प्रधान हीरा कपूर आदि मोजूद थे।

64
21799 views