logo

संभल :- जनेटा #जलभराव संकट


मानसून के पहले हुई हल्की सी बारिश में कस्बे की जनेटा ग्राम सभा की सड़कों पर भरा पानी सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढों ने जीरो भ्रस्टाचार की खोली पोल ग्राम पंचायत की सड़कों पर पानी भर गया। बारिश होने से एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिली तो दूसरी जलभराव के चलते राह चलना मुश्किल हो गया। ग्राम पंचायत जनेटा जिला संभल में जलभराव का संकट छा गया। राहगीरों को पानी में घुसकर आना-जाना पड़ा। इन वार्डों के प्रमुख चौराहों पर भी जलभराव देखा गया। वहीं पहले से जाम नालियां बारिश होने से उफना गई। गंदा पानी बहकर सड़क पर एकत्र होने लगा। मुख्य मार्ग पर भी जलभराव होने से आवागमन प्रभावित नजर आया।

9
19461 views