logo

माता वैष्णो देवी के दर्शन 4 जुलाई के दिन का

*र्दशन करें श्री माता वैष्णों देवी जी के पावन पिंडीयों के प्रातः कालीन सुंदर श्रृंगार के*
*माता महाकाली* (दाऐं) *माता महालक्ष्मी वैष्णवी* (मध्य) *माता महासरस्वती* (बाऐं)
माँ की पिंडी का साडे पाँच फुट के लगभग आकार है मूल रूप से एक ही शक्ति तीन शक्ति के रूप मे र्दशन देती हैं जिनके चरणों से निर्मल चरण गंगा सदा ही प्रवाहित होती रहती है।
माँ वैष्णों के र्दशन हमेशा दाऐ से बाऐं की ओर किऐ जाते हैं क्योकिं माँ काली रोगों का नाश कर हमे स्वस्थ और अच्छी सेहत का वरदान देती हैं माँ लक्ष्मी हमे धन धान्य से परिपूर्ण करती हैं और माँ सरस्वती माँ ज्ञान विद्या का दान देती हैं।
यह तीनमहाशक्तियों के आशीर्वाद से ही हम सभी का कल्याण निश्चित है क्योकि जिनके पास धन और विद्या है उनके पास सेहत नहीं है जिनके पास सेहत और धन है उनके पास वो ज्ञान नहीं है कि उस धन और सेहत का उपयोग कैसे करना है और जिनके पास ज्ञान और अच्छी सेहत है उनके पास पर्याप्त धन नहीं है इस लिऐ माँ हमारी सभी कमियों को दूर कर हमारा कल्याण करतीं है।
जय माता दी।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

0
2446 views