logo

एक दिवसीय शिविर का आयोजन की घोषणा : जमीन संबंधित के साथ अन्य समस्याओं का होगा समाधान

सहसपुर, जाले, दरभंगा, बिहार, 4 जुलाई, 2024 – ग्राम पंचायत राज सहसपुर के माननीय मुखिया श्री रामयाद महतो (मुखिया, ग्राम पंचायत राज सहसपुर, जाले, दरभंगा, बिहार) ने किसानों, मजदूरों एवं व्यावसायिक भाइयों की जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। जमीन के दाखिल-खारिज, रसीद, जमाबंदी से आधार कार्ड लिंक, वंशावली एवं जमाबंदी अलग-अलग कराने जैसी समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 10 जुलाई, 2024 को बुधवार के दिन पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित होगा।

शिविर का उद्घाटन स्वयं माननीय मुखिया श्री रामयाद महतो जी (मुखिया, ग्राम पंचायत राज सहसपुर, जाले, दरभंगा, बिहार) करेंगे। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जाले अंचलाधिकारी श्री वात्यशांक जी उपस्थित रहेंगे। शिविर का उद्देश्य जमीन से संबंधित समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है, जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

शिविर में पंचायत के कर्मचारी श्री संतोष पटेल जी जमीन से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसके अलावा, कार्यपालक सहायक लवली कुमारी एवं CSC सेंटर के ऑपरेटर श्री शंभू झा जी भी उपस्थित रहेंगे और समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे।

माननीय मुखिया श्री रामयाद महतो ने सभी किसान, मजदूर और व्यावसायिक भाइयों से अपील की है कि वे अपनी जमीन संबंधित सभी दस्तावेज़ लेकर इस शिविर में आएं और अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। यह शिविर सबका साथ, सबका विकास, की सोच को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

114
9940 views