कलेक्टर ने करेली में निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण
नरसिंहपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने करेली में भ्रमण के दौरान नवनिर्मित होने वाले 50 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कार्य करने वाले मजदूर के बच्चों को भी संज्ञान में लाते हुए भवन ठेकेदार से कहा कि इनको नजदीक के स्कूल में आने- जाने की या प्ले स्कूल में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
करेली के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से डाइट के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने गंभीर रूप से खून की कमी के लिए क्या उपचार दिया जा रहा है तथा जटिल प्रसव के केस में ड्यू लिस्ट समुचित रूप से बनाई जाने और ड्यू लिस्ट में ना आने वाले लोगों की भी स्वास्थ्य की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर जटिल प्रसव चिह्नांकित की गई महिला है, तो प्रत्येक महिला तक हमारी सेवाओं की पहुंच होना चाहिए। आवश्यकता पड़ती है तो उस महिला को संबंधित आशा के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों को माह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ दिवस में लाकर परीक्षण कराया जाए। उसके अलावा अगर आवश्यकता पड़ती है, तो अन्य दिवस भी उसको चिकित्सालय लाकर उसकी जटिलता का परीक्षण एवं उपचार सुनिश्चित किया जाये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने लैब में होने वाली जांचों की विस्तार से जानकारी ली तथा उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों का भी निरीक्षण किया तथा प्रत्येक दवाइयों के स्टाक की संख्या एवं एक्सपायरी डेट के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने सुपोषण वार्ड में बच्चों को मिलने वाली डाइट के बारे में आहार विशेषज्ञ से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के परिजन व उनकी माताओं से भर्ती के दौरान बच्चों के पोषण के संबंध में क्या सलाह दी जा रही है, के बारे में पूछा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बच्चों के परिजनों को इस प्रकार की सलाह दी जाए की जब भी महिला घर जाए तो उसे पोषण को अपने स्थानीय स्तर पर कैसे मेंटेन किया जाए। इसके लिए पर्याप्त रूप से उनका समुचित निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे बच्चा भविष्य में कुपोषण का शिकार ना हो पाए। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में भर्ती बच्चों के टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने डिलीवरी वार्ड, जनरल वार्ड तथा न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने फील्ड कार्यक्रमों की सतत मॉनिटरिंग बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी को परिवार नियोजन कार्यक्रम में उचित सलाह दी जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर डॉ. राकेश बोहरे, बीएमओ करेली, चिकित्सा अधिकारी करेली एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।