logo

इंतजाम अली की सपरिवार घर वापसी वैदिक धर्म में हुए दीक्षित।

इंतजाम अली की सपरिवार घर वापसी वैदिक धर्म में हुए दीक्षित।

घेवरचन्द आर्य पाली
इस्लाम से वैदिक धर्म में दीक्षित हुए इंतजाम अली ने सपरिवार वैदिक धर्म में दीक्षित होने का संकल्प लिया है। उन्होंने अपने इस संकल्प के तहत आज अपनी सुपुत्री हिना का विधिवत यज्ञ कर शुद्धिकरण करवाया।

शुद्धिकरण के बाद दीक्षित होने पर इंतजाम अली का नया नाम अमित आर्य और पुत्री हिना का नया नाम करण सविता आर्या कर कर सत्यं सनातन वैदिक धर्म में घर वापसी करवाई गई। शुद्धिकरण का यह कार्य आर्यसमाज सेक्टर 9 पंचकूला की यज्ञशाला में बुधवार को प्रातः धर्माचार्य जयवीर वैदिक के ब्रह्मत्व में हुआ, जिसके उपरांत उन्हें वैदिक धर्म की विशेषता के बारे उपदेश दिया गया।

बालिका के पिता अमित आर्य ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि वैदिक धर्म की सत्यता और श्रेष्ठता के कारण उन्होंने आत्मा की आवाज पर स्वेच्छा से वैदिक धर्म ग्रहण किया।

आर्य समाज का मानना है कि वर्तमान में शुद्धि ही आपकी आने वाली पुश्तों की रक्षा करने में सक्षम हैं। याद रखें आपके धार्मिक अधिकार तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक आप बहुसंख्यक हैं। इसलिए अपने भविष्य की रक्षा के लिए भारतीय शुद्धि सभा के शुद्धिकरण को तन मन धन से सहयोग करें ।

#shuddhi_andolan #bhartiya_hindu_shuddhi_sabha #swami_dayanand #swami_shraddhanand

153
3303 views