logo

चक्रवाती तूफान मे फसे भारतीय खिलाड़ी

*बारबाडोस में चक्रवर्ती तूफान के कारण भारतीय टीम समेत कई यात्री फंस गए, अमेरिकी विमान ने बुक हुई फ्लाईट को रद्द कर दिया। परंतु मोदी सरकार ने मंगलवार सुबह स्पेशल स्पेशल प्लेन रवाना किया। जहां अमरीकी विमान ने उतरने से मना कर दिया वहां भारतीय प्लेन उतार दिखाया।
*BCCI के सचिव जय शाह ने वहां फंसे कई पत्रकारों और यात्रियों को भी एयर इंडिया की फ्लाइट से किया रेस्क्यू।*
*ये है नया भारत, जहां ईसाई देशों की फ़ट जाती है वहां हिन्दुस्तान खड़ा होकर दिखा देता है।*
*कल सुबह 11 बजे टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी के हाथो से ट्रॉफी देश को समर्पित करेगी।*
*🇮🇳

5
186 views