logo

दर्शन योग धाम महाविद्यालय लाकरोडा गुजरात गुरूकुल में विधार्थियों का निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ।

दर्शन योग धाम महाविद्यालय लाकरोडा गुजरात गुरूकुल में विधार्थियों का निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ।

घेवरचन्द आर्य पाली
दर्शन योग धाम संस्कृति वन लाकरोडा गुजरात द्वारा संचालित व्याकरण महाविद्यालय में नये विधार्थियों का निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। न्यूनतम 10 वीं कक्षा या समकक्ष तक की योग्यता रखने वाला आयु 16 वर्ष से अधिक, केवल अविवाहित पुरुष को जो अनुशासन पालन में श्रद्धा रखता है और वैदिक धार्मिक विद्वान् व योग अभ्यासी बनने की अभिरुचि रखता है, उसको प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त करने के बाद प्रवेश दिया जाता है।

गुरूकुल आचार्य सत्यजीत जी ने बताया की प्रवेशार्थी प्रत्येक ब्रह्मचारी को विद्यालय में भोजन, वस्त्र, आवास घी-दूध-फल, आसन, पुस्तक, चिकित्सा आदि निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। गुरू कुल मे पाणिनीय व्याकरण आदि अध्ययन के साथ प्रतिदिन प्रातः सायं उपासना, यज्ञ, वेदपाठ, वेद स्वाध्याय, आत्मनिरीक्षण करवाया जाता है।क्रियात्मक योग प्रशिक्षण के माध्यम से विवेक-वैराग्य, स्व-स्वामि-सम्बन्ध ममत्व को हटाना, ईश्वर प्राणिधान, मनो नियन्त्रण, यम नियम पालन, ध्यान, समाधि आदि विषयों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आध्यात्मिक उन्नति हेतु प्रतिदिन कुछ काल मौन का पालन भी कराया जाता है।

आचार्य जी ने बताया कि आज संसार वेद के ज्ञान और रहस्यों से वंचित होता जा रहा है। इस का कारण है वेद के पठन पाठन की उपेक्षा। अपने भारत वर्ष में भी वैदिक संस्कृति, सभ्यता, धर्म, भाषा, आचार-विचार तथा आदर्श परम्पराओं का विलोप होता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस की पुनःस्थापना के लिए दर्शन योग धाम, संस्कृति वन, लाकरोडा , गुजरात में सर्व प्रथम 'व्याकरण महाविद्यालय' का प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें उच्च-स्तर के वैदिक विद्वानों के निर्माण हेतु प्रवेश प्रारम्भ है। सर्व साधनों से युक्त इस नव निर्मित संस्थान में क्रियात्मक योगाभ्यास सहित आर्ष पाणिनीय व्याकरण तथा प्राचीन ऋषि कृत ग्रन्थों का पठन-पाठन कराया जाता है।

आचार्य सत्यजीत ने देश के युवाओं से अपील की है की आत्मोद्धार व वेद विद्या एवं धर्म की रक्षार्थ अधिक से अधिक युवा आकर गुरुकुल में प्रवेश लेकर गहन अनुशीलन कर अपने जीवन को कृतार्थ करे साथ कि भारत में वेदविद्या के प्रचार प्रसार में सहायक बनकर राष्ट्रभक्ति का परिचय देवें। प्रवेश के इच्छुक आचार्य प्रियेश मोबाइल नम्बर 9306374959 या कार्यालय मोबाइल नम्बर 9409615011 पर सम्पर्क कर सकते हैं । प्रवेशार्थी आवेदन के लिए
https://forms.gle/aeSop6vCjV9pWG3b7
आनलाइन लिंक पर फार्म भर सकते हैं। संस्कृति वन, केनल रोड, लाकरोडा , ता. माणसा जिला गांधीनगर-232835 (गुजरात)

42
4598 views