logo

राहुल गाँधी का लोकसभा में मोदी सरकार पर करारा हमला: सवालों की बौछार।

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई सवाल दागे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला से भी सवाल किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झुक कर हाथ मिलाया और नेता प्रतिपक्ष से तन कर हाथ मिलाया। इस पर स्पीकर बिड़ला ने जवाब दिया, "मैं अपने से बड़े से झुक कर मिलता हूँ और बराबर वालों से सामान तरीक़े से मिलते हैं।"

राहुल गाँधी ने पलटवार करते हुए कहा, "लोकसभा में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता।" उनके इस जवाब ने सदन में हलचल मचा दी। विपक्ष ने इस मुद्दे पर पूरी तरह अक्रामक रुख अपनाया और सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

राहुल गाँधी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार पर सवालों की बौछार की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीच-बीच में इन सवालों का जवाब देते रहे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह को भी कई बार खड़े होकर सफ़ाई देनी पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार पानी पीते हुए दिखाई दिए, जिससे सदन में यह चर्चा तेज़ हो गई कि विपक्ष का हमला प्रभावी रहा।

विपक्ष ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरा, जिसमें अग्निवीर योजना और किसानों के मुद्दे प्रमुख रहे। राहुल गाँधी के नेतृत्व में विपक्ष ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया और कई सवाल उठाए, जिनका जवाब सरकार के मंत्रियों को देना पड़ा।

इस प्रकार, लोकसभा में हुई यह बहस काफी गर्मागर्म रही और सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई।

Aijaz Khan (Babu Khan)
Patna City
911-786-1991

40
34795 views
1 comment  
  • Dinesh Pant

    मोदी सरकार को आइना दिखा दिया है।