logo

राहुल गांधी के विवादित बयान पर आदि धर्म महासभा भारत की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संजू रवि ने किया राहुल गांधी के पुतला दहन का आह्वान ।

आपको बताते हैं दिक्कत दिन देश की राजनीतिक गलियारों में राहुल गांधी ने एक के विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा है हिंदू हिंसक होते हैं इस बयान पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशंस के तत्वाधान में हमने आदि धर्म महासभा भारत की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संजू रवि जी से बातचीत कर पूछा कि पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी संजू रवि जी ने कहा हमारा संगठन आदि धर्म महासभा भारत पूरे देश में राहुल गांधी का पुतला दहन करेगा और देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। की भारत की भूमि में रहकर भारतीयों को गाली देना इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी विदेशी है और इसकी नागरिकता देश से समाप्त होनी चाहिए जब तक ऐसा नहीं होता है हमारा आंदोलन जारी रहेगा।।

4
7155 views