logo

एक पेड़- मां के नाम अभियान के तहत डाइट परिसर में रोपे गये 11 पौधे

नरसिंहपुर। "एक पेड़ माँ के नाम अभियान" के अंतर्गत जिले में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के नेतृत्व में परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव, बम्होरी, नन्हीझामर एवं पिपरहा द्वारा डाइट परिसर नरसिंहपुर में 11 पौधों का रोपण किया गया। यह पौधरोपण जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा व विकासखण्ड समन्वयक श्री प्रतीक दुबे की उपस्थिति किया गया।
जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा सम्पूर्ण जिले में 60 हजार पौधों का लक्ष्य लिया गया है। इसमें नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक पाठ्यक्रम के छात्र- छात्राओं, परामर्शदातों के साथ विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। प्रति ग्राम/ समिति 100 परिवारों का चिन्हांकन कर प्रति परिवार कम से कम एक पौधे के रोपण कर प्रति सेक्टर दो हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। इस प्रकार सम्पूर्ण जिले में 60 हजार पौधों का रोपण जुलाई एव अगस्त माह की अवधि में किया जाएगा। साथ ही परिषद जिलेभर की सामाजिक, धार्मिक एवं अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता से पौधारोपण को और प्रभावी व गति प्रदान करेगी।

0
4754 views