logo

"जीवन" में क्यों जरूरी है पर्यावरण संतुलन

पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर पांडव नगर में समाजसेवियों द्वारा एमसीडी स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी जी के आहान पर "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ" नारे के साथ सामाजिक मार्केट संगठन के प्रधान अरुण शुक्ला जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप जी नगर के निगम पार्षद केंन्तुरा जी ने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए और भविष्य में पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाना जीवन में कितना जरूरी है बच्चों को अवगत कराया| वही छोटे-छोटे बच्चों को अध्यापकों ने मौसमी बीमारी और अचानक भयंकर गर्मी का कारण भी दूषित पर्यावरण को अच्छे पर्यावरण में कैसे सन्तुलित करें समझाया, छोटे-छोटे बच्चों ने भी पेड़ लगाकर पर्यावरण प्रेमी वन अपनी सहभागिता दर्ज करायी और बच्चों ने माननीय द्वारा वितरित खाने की सामग्री को लेते हुए सभी नागरिकों से निवेदन किया कि माँ समान प्रकृति पर ध्यान देना संरक्षण-संवर्धन स्वच्छता करना आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है|अतः आग्रह है प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य कीजिये।

38
259 views