उत्तरप्रदेश-
हाथरस के सिकंदराराऊ में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़
70 लोगो की मौत, अब तक 18 शव एटा पोस्टमार्टम गृह पर लाए गए
मृतकों में कई महिलाएं व एक बच्चे भी शामिल
हाथरस बब्रेकिंग
हाथरस के रतिभानपुर पुर पर भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने के बाद 6 दर्जन से अधिक की मौत।
रतीभानपुर पर चल रहा था भोले बाबा का सत्संग, सत्संग समाप्त होने के बाद मच गई भगदड़ भगदड़ में सैकड़ो महिलाएं बच्चे और पुरुष दबे।
अभी कई और लोगों के मरे होने की है आशंका।