logo

औद्योगिक सेक्टरों में जनसमस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान

गुरूग्राम जिला के औद्योगिक क्षेत्रों की जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।औद्योगिक सैक्टरों में इन समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। लघु सचिवालय सभागार में एडीसी हितेश कुमार मीणा सोमवार उद्योग विभाग की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय निपटान समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।





औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी व उद्योगपति एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें उद्योगों के फायर, बिजली, खनन, एचएसआईडीसी, श्रम, नगर योजनाकार आदि विभागों से संबधित सर्टिफिकेट लेने के लिए मुख्यत: 138 मामले रखे गए। इनमें से 110 का निपटान कर दिया गया।





उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आईएस यादव ने बताया कि उद्योग स्थापित किए जाने के बाद किए गए विभिन्न आवेदनों में से 28 मामले विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित हैं। ये केस बिजली वितरण निगम, खनन विभाग, एचएसआईडीसी, श्रम विभाग से संबधित पाए गए। एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को इनका निपटारा अगली बैठक से पहले कर दिया जाए।





एडीसी ने औद्योगिक कष्ट निवारण समिति के मामलों की सुनवाई करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के हिसाब से गुरूग्राम में सफाई अभियान की शुरूआत की गई है। प्रशासन की ओर से 19 एचसीएस अधिकारियों को प्रभारी बनाकर उन्हें अलग-अलग जोन बांट दिए गए हैं। सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।


बरसात के मौसम को देखते हुए जल निकासी के पुख्ता प्रबंध भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग संचालकों की समस्याओं को नोट कर लिया गया है और अब इन पर संबधित अधिकारियों से एक्शन टेकन रिपोर्ट ली जाएगी।


बैठक में गुरूग्राम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.एन. मंगला व मानेसर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपनी समस्याएं रखीं। जिनमें सफाई, जलभराव, रेहड़ी मार्केट, सीवरेज लाईनों के जाम रहने तथा पावर कट लगने आदि प्रमुख समस्याएं थीं। एडीसी ने तत्काल अधिकारियों को इन शिकायतों का प्रभावी समाधान किए जाने के निर्देश दिए।




एमसीजी के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार, बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार, जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सौरव, एचएसआईडीसी की एटीपी विभा, एसडीओ एनके राणा, श्रम अधिकारी पंकज एमसीजी के डीटीपी सुमित, सफाई इंचार्ज हरीश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

7
2206 views