logo

सख्ती:शहर को गंदा करने वाले 493 के चालान काटकर लगाया जुर्माना

ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत शहर को साफ करने की कवायद चल रही है। इसके तहत एक ओर जहां गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्वच्छता टीमें जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर साफ व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैंक कर दोबारा से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई को भी तेज कर दिया है।


स्वच्छता अभियान के दौरान साफ व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाकर गंदा करने वाले 493 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। नगर निगम टीमों ने ऐसे व्यक्ति से जुर्माने के रूप में कुल 2.49 लाख रूपए की राशि वसूल की है। व्यक्ति को हिदायत दी गई है कि वे कचरा फैलाकर शहर को गंदा ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


एटीएस ट्रंप सोसाइटी पर 25 हजार का जुर्माना
नगर निगम गुरुग्राम के जोन-1 के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक की टीम ने निरीक्षण के दौरान मंगलवार को सेक्टर-104 स्थित एटीएस ट्रप सोसाइटी पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत यह सोसायटी बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती है तथा उसे अपने कचरे का निष्पादन परिसर में ही करना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान सोसाइटी द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की।


विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ऐसे स्थान जहां नियमित रूप से कचरा आता है, निगम द्वारा ऐसे 45 स्थानों की सफाई सुनिश्चित करके वहां पर गार्बेज ट्राली खड़ी कर दी गई हैं। इसके साथ ही नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे जमीन पर कचरा डालने की बजाए आसपास की गार्बेज ट्रॉली में ही कचरा डालें। शेष बचे स्थानों पर भी जल्द ही गार्बेज ट्राली खड़ी की जाएंगी।


केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में स्वच्छता अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां मुनादी वाहन अपने संदेशों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं नुक्कड़ नाटक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता अपना कर बीमारियों को भगाने का संदेश देंगे। अभियान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।


उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा भी गुरुग्राम का स्वयं दौरा कर चुके हैं। उनके द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में स्वच्छता टीमें दिन-रात शहर को साफ-सुथरा बनाने में जुटी हुई हैं। शहर की मुख्य सडक़ों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई करने के साथ ही सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा उठाकर बंधवाड़ी स्थित कचरा निष्पादन प्लांट में भिजवाया जा रहा है

3
3913 views