ज़िला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में
भ्रष्टाचार को लेकर चल रही मुहित के तहत विजीलेंस ने उधमसिंहनगर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। विजीलेंस की टीम जिला आबकारी अधिकारी के घर को खंगालने के साथ साथ उनकी संपत्तियों की जांच में भी जुट गई है। विजीलेंस की बड़ी कार्रवाई से राज्य भर में हडकंप मच गया है।
एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता एक शराब कारोबारी से अधिभार उठान के नाम पर एक प्रतिशत प्रतिशत रिश्वत देने की मांग रहा रहा था। शिकायतकर्ता ने इस संबध में विजीलेंस से शिकायत की थी। शराब कारोबारी ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को 30000 पहले दे दिए थे जबकि 70000 की रकम देनी शेष थी। बताया कि 70000 की रिश्वत देते हुए विजीलेंस टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को दबेाच लिया।
बताया कि विजिलेंस की कार्रवाई तीन दिन पूर्व ही हो जाती लेकिन जिला आबकारी अधिकारी अवकाश पर चले गए थे। बताया कि आरोपी को विजीलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।