logo

करनाल में ट्रेन हादसा: चलती मालगाड़ी से सात कंटेनर गिरे, ट्रैक व बिजली लाइन टूटी, अमृतसर रेल सेवा प्रभावित⁷

करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिर गए। रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

2
10201 views