logo

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में धांधली जोरो पर ! हलका विधायक सियासी दलालों के जरिए कमा रहो करोडों

असेंबली तलवंडी साबो की विधायका बलजिंदर कौर के सियासी दलाल विधान सभा में मार रहे ठग्गी ! सथानीय पत्रकार विकास तलवंडी को ठग्गी के शिकार हुये लोगो ने बताया कि उनसे गांव कलालवाला के कुलदीप सिंह ने लाखों की ठग्गीयां मारी है ! जसनप्रीत कौर ,गांव सुखचैन कांलावाली भी से 2 लाख की ठग्गी मारी गई ! सतपाल से 28.5 लाख की ! कुक्की सेठ से 18 लाख की ठग्गी मारी गई! प्रसाशन भी बात नही सुन रहा है !

4
6726 views