सेक्टर 4 फरीदाबाद मे RWA के चुनाव संपन्न हुए
रिपोर्ट by मनोज सिन्हा, वंदे भारत न्यूज चैनल, फरीदाबाद सेक्टर 4 फरीदाबाद मे RWA के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सेक्टर 4 से श्री हरीश थरेजा जी RWA सेक्टर 4 के प्रधान नियुक्त किये गये...RWA से सभी जीते हुए पदाधिकारियौ के साथ श्री नीरज मित्तल मंडल अध्यक्ष (BJP) आज फरीदाबाद शहर के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी से उनके ऑफिस मे मिलने आए और मिठाई खिला कर धन्यवाद किया. विधायक जी ने भी सभी विजयी पदाधिकारियौ को बधाई दी और भविष्य में साथ मिलकर सेक्टर मे विकास कार्यो मे सहयोग करने का वादा किया...विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी का स्वभाव सबको साथ लेकर चलना और अधिक से अधिक विकास कार्य करना हे.