बिहार में मानसून की दस्तक
आज सुबह से ही कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है,गर्मी से परेशान लोगों ने काफी राहत महसूस की है,,वही शहर की नरकीय स्थिती बन चुकी है,नगर निगम की अनदेखी और कोताही से शहर अस्त व्यस्त बना हुआ है,,नाला का गंदा पानी शहर में फैल गया है,जिससे झील बना हुआ है,जिससे बच्चे वाटर पार्क का मजा ले रहे हैं,,