logo

गौरी शंकर टीम एंटी करप्शन के मीडिया को-ऑर्डिनेटर बने

जलालाबाद(शाहजहांपुर, उप्र)। तहसील अध्यक्ष रविन्द्र पाल वर्मा के आवास पर टीम एंटी करप्शन मीटिंग हुई, जिसमें गौरी शंकर त्रिवेदी को  मीडिया co-ordinator पद  पर मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष रविंद्र पाल वर्मा ने उन्हें सम्मानित किया और साथ में आईडी कार्ड एवं नियुक्ति पत्र भी दिया। श्री वर्मा ने आशा व्यक्त की कि गौरी शंकर त्रिवेदी संगठन के द्वारा दिए गए पद की गरिमा को बनाए रखते हुए संगठन को मजबूत करेंगे।

218
14871 views