logo

हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 19–7 से हराकर सीनियर पुरुष रग्बी सेवन के खिताब को बखूबी डिफेंड कर बता दिया की हरियाणा असल चैंपियन है।

हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 19–7 से हराकर सीनियर पुरुष रग्बी सेवन के खिताब को बखूबी डिफेंड कर बता दिया की हरियाणा असल चैंपियन है।

हरियाणा की राष्ट्रीय रग्बी सेवन में यह लगातार 7वीं स्वर्णिम जीत है।

11वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा की टीम ने पहले मैच में छत्तीसगढ़ को 27–0 से हराया तथा दूसरे मैच में मणिपुर को 43–0 से हराकर टॉप 16 में जगह बनाई।

दिन के दूसरे हाफ में हरियाणा ने प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 38 –0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने 12–5 से महाराष्ट्र को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच का पहला ट्राई कप्तान मोहित खत्री ने किया और उपकप्तान दीपक पुनिया कन्वर्जन करने में नाकामयाब रहे। इसी बीच महाराष्ट्र भी भी एक ट्राई करने में कामयाब रहा और दोनो टीम 5–5 की बराबरी पर आ गई।  मैच के दूसरे हाफ में प्रिंस खत्री ने सफल ट्राई किया और दीपक पुनिया ने सफल कन्वर्जन कर टीम को 12 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसके बाद महाराष्ट्र मुकाबले में वापस नहीं आ सका।

हरियाणा ने सेमीफाइनल ओरिसा टीम के साथ खेला और बहुत ही कड़े मुकाबले में ओरिसा को 15–14 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
www.haryanarugby.com

5
8211 views