logo

एसईसीएल हसदेव कि क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा के कारनामो का खुलासा होने लगा


एसईसीएल हसदेव कि क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा के कई कारनामें सामने आने लगा है श्री मिश्रा के हसदेव क्षेत्र में प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक के सफर में अनेक कार्यो में जमकर अनियमिताये हुई है। कोल इंडिया के इतिहास में इनका नाम लिखा जाएगा कि ये ऐसे महाप्रबंधक है जो कि एक ही क्षेत्र में प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक तक का सफर करके प्रमोशन पाते आ रहे हैं ।आखिर क्या कारण है कि एक ही व्यक्ति के ऊपर इतनी मेहरबानी एसईसीएल के प्रबंध सह निर्देशक के द्वारा किया जा रहा इसकी परत दर परत पूरी अनियमिताओ का खुलासा किया जा रहा हैएसईसीएल हसदेव कि क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा के कई कारनामें सामने आने लगा है श्री मिश्रा के हसदेव क्षेत्र में प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक के सफर में अनेक कार्यो में जमकर अनियमिताये हुई है। कोल इंडिया के इतिहास में इनका नाम लिखा जाएगा कि ये ऐसे महाप्रबंधक है जो कि एक ही क्षेत्र में प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक तक का सफर करके प्रमोशन पाते आ रहे हैं ।आखिर क्या कारण है कि एक ही व्यक्ति के ऊपर इतनी मेहरबानी एसईसीएल के प्रबंध सह निर्देशक के द्वारा किया जा रहा इसकी परत दर परत पूरी अनियमिताओ का खुलासा किया जा रहा है

कौन है मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा

संजय मिश्रा ने हसदो क्षेत्र के उपक्षेत्र कर्जा में प्रबंधक के रूप में पदस्थ होने के उपरांत कुरजा उपक्षेत्र में उप क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर दो बार पदस्थ हुए हसदेव क्षेत्र के झगड़ाखांड उपक्षेत्र में उप क्षेत्रीय प्रबंधक बनाए गए उसके उपरांत हसदेव क्षेत्र में ही G.M.Operation (महाप्रबंधक संचालन) के पद में पदस्थ किए गए आखिर क्यों एसईसीएल उनके हर एक प्रमोशन में एक ही क्षेत्र में इन्हें रखे हुए हैं इनका स्थानांतरण दूसरी जगह क्यों नहीं किया गया ?

CMD से क्या है Connection

हमारे सूत्र बताते हैं कि मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा अपने आप को अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक एसईसीएल को अपने घर गाँव का बताते हैं इन्हें हसदेव क्षेत्र का मुख्य महाप्रबंधक बनने के 4 माह पूर्व ही इनके द्वारा ऐलान कर दिया गया था कि मैं ही हसदेव क्षेत्र का मुख्य महाप्रबंधक बन रहा हु । अंत मे यह ही मुख्य महाप्रबंधक बने इसे कहते हैं CMD से सेटिंग( Settings) होने के पूर्व ही अपना रोब सभी को दिखाना ।

प्रबंधक से लेकर मुख्य महाप्रबंधक तक कितने दुर्घटना खदानों में हुई

हमारे सूत्र कहते है कि मुख्य महाप्रबंधक श्री मिश्रा के प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक के सफर में जो दुर्घटना हुई है उसकी नैतिक जिम्मेदारी सीधे-सीधे इनके ऊपर ही है परंतु जो दुर्घटना हुई है उस पर कार्यवाही शून्य रही है जो की जांच का विषय है ।

एक अंडरग्राउंड में कार्यरत एक बड़े ठेकेदार साठगाठ

हमारे सूत्र कहते है कि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में कार्यरत अंडरग्राउंड में कार्यरत ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए अनेक टेंडरों में फेरबदल किया गया जो की चर्चा का विषय है हमेशा बना रहा वहीं इनके कार्यकाल में कितने टेंडर निरस्त किए गए और फिर अपने चाहते ठेकेदार को ही वह कार्य करने को दिए, यह भी जाँच किया जाना चाहिए ।

10
4599 views