logo

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा आएंगे

सरगुजा (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को सरगुजा आएंगे।

इससे पूर्व वे रविवार को बलरामपुर में दोपहर 12.10 बजे आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे और वहां से 1.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे सरगुजा जिले के तहसील मुख्यालय लुण्ड्रा पहुंचेंगे।

 मुख्यमंत्री श्री बघेल लुण्ड्रा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लुण्ड्रा से अपराह्न 3.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.40 बजे सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अंबिकापुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

207
25234 views