खाखी हुई सरमसार गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ में शराब के साथ गिरफ्त हुई महिला कोस्टेंबल निता चौधरी
पुलिसकर्मी नीता चौधरी पहले भी लगातार विवादों में रही हैं। भचाऊ पुलिस ने डीआईजी चिराग कोरडिया के आदेश पर जिले में शराब चेकिंग की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जो शराब बरामद की वह भारत में ही बनी है। यह कार्रवाई कच्छ जिले की भचाऊ पुलिस स्टेशन और एलसीबी ईस्ट ने की थी। कांस्टबेल नीता चौधरी पहले सस्पेंड हो चुकी हैं। गुजरात के मौजूदा डीजीपी विकास सहाय ने एक मामले में नीता चौधरी को निलंबित किया था।