logo

भैसोर नदी पर भू माफियाओं का कब्जा भाकियू चैढोनी के पदाधिकारी ने कहा कि जल्द कब्जा मुक्त कारये,,,

भैसोर नदी पर भू माफियाओं का कब्जा भाकियू (चढूनी)


बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की तहसील में मासिक पंचायत का आयोजन किया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा
कृषि उत्पादन मंडी समिति बिल्सी में बने किसान विश्राम गृह को पूर्ण सुविधाओं के साथ खुलवाया जाए।
जो सड़कें मंडी समिति के अधीन हैं वे जर्जर हो चुकी हैं उनका जल्द निर्माण कराया जाए।
बिल्सी क्षेत्र में बहने वाली भैंसोर नदी किसानों की सिंचाई का साधन हुआ करती थी। इस नदी को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा कर पुनर्जीवित कराया जाए। नदी पर भूमाफिया प्लाटिंग कर रहे हैं भैसोर नदी अब नाले मे तब्दील हो गई है उप जिला अधिकारी को जिलाधिकारी 8 सुत्रीय ज्ञापन सोपा
तहसील अध्यक्ष इरशाद खा ने कहा आवारा गौवंश जंगली सूअर व बन्दर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं इसका समाधान किया जाए।
नए सरकारी नलकूपों का निर्माण कराया जाए व ख़राब पड़े नलकूपों को ठीक कराया जाए।ग्राम खैरी, पिण्डोल, व सिरासोल सीताराम पट्टी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई माह में एक बार पोषाहार का वितरण होता है। इस पर कार्यवाही की जाए।
ग्राम खैरी, पिण्डोल व सिरासोल सीताराम पट्टी में जो ग़रीब व्यक्ति प्रधान व सचिव को रिश्वत नहीं दे सके वे आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से वंचित हैं इसकी अन्य विभाग से जाँच कराई जाए। क्षेत्र में ख़राब पड़े सभी इंडिया मार्का हैंडपम्प को जल्द ठीक कराया जाए। इस मौके पर फहीम सिद्धार्थ यादव रईस अहमद फहीम खान वसीम खान कुलदीप सिंह नंदकिशोर कुमार पाल भगवान दास सुनील झा नन्ही नगर अध्यक्ष समसुद्दीन रमजानी अजव सिंह राम रईस साकीर खान इरशाद खा आदि लोग उपस्थित रहे

संपादक शमशाद इदरीसी के खास खबर
मो,9582336206

125
23082 views